फतेहपुर / 02 नवम्बर / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में नियमो की अबहेलना करना आम बात हो गई है ।जिसका ताजा उदाहरण फतेहपुर की नो पार्किंग जोन में पार्किंग होना है ।बो भी एक मैजिस्ट्रेट कार्यलय के समक्ष ।
बता दें उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर में भीड़भाड़ बाले स्थानों पर जाम लगना तो आम बात है तो वहीं नो पार्किंग जोन में पार्किंग करना भी एक रिबाज बन चुका है ।बता दें नो पार्किंग जोन की चिन्हित आम जगहों पर अगर पार्किंग होती है तो कुछ समझ भी आता है लेकिन एक मैजिस्ट्रेट कार्यलय के समक्ष नो पार्किंग जोन में पार्किंग हो तो किसे इसके लिये लापरबाह ठहराया जाए ।
तहसील मुख्यालय में कार्यरतमैजिस्ट्रेट कार्यलय समक्ष नो पार्किंग जोन में हुई पार्किंग देख हर कोई यही कहता फिरता है कि जिस तरह फतेहपुर की राजनीति का कोई माई बाप नही है इसी का परिणाम है कि प्रशासन भी यातायात नियमों का पालन करबाने में ढील रख रहा है जोकि न तो आम जनता के हित में है और न ही समाज के हित में ।हो कुछ भी अगर कोई नियम बनता है तो बह नियम लोगों ब समाज के हित के लिये ही होता है इसलिये उसका पालन करबाने में जहां तक प्रशासन का कर्तब्य बनता है तो वहीं आम जनता का भी उत्तरदायित्व बनता है कि बो भी नियमों का पालन कर सभ्य नागरिक होने की भूमिका अदा करें ।ऐसा ही नो पार्किंग जोन में पार्किंग का नजारा प्रति दिन कार्यदिबस पर तहसील मुख्यालय के सामने आसानी से देखा जा सकता है ।
फोटो कैप्शन -तहसील मुख्यालय के मैजिस्ट्रेट कक्ष के सामने नो पार्किंग जोन में हुई पार्किंग ।