ऊना / 1 मार्च / न्यू सुपर भारत
ऊना-पीरनिगाह सड़क के बीहडू तक के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक को 3 मार्च से डाइवर्ट किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस सड़क के सिंगल लेन होने के कारण निर्माण कार्य के सुचारू कार्यान्वयन के लिए इस रूट पर यातायात को डाइवर्ट किया जा रहा है।उपायुक्त ने बताया कि मलाहत के लिए केवल हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के समीप सम्पर्क सड़क को प्रयोग में लाया जाएगा जबकि मदनपुर से हल्के व भारी वाहनों की आवाजाही माउंट कार्मेल स्कूल के समीप सम्पर्क सड़क से होगी। उन्होंने बताया कि पीरनिगाह के लिए ट्रैफिक को एनएच पर तृष्मा रिसोर्ट के साथ लगते सम्पर्क मार्ग की ओर डाइवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि यह ट्रैफिक व्यवस्था 3 से 15 मार्च तक लागू रहेगी।