पांवटा साहिब में चल रही लड़कियों की अंडर 19 जिला स्थरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
पांवटा साहिब , 01 सितंबर,/ एन डी पांवटा साहिब में आदर्श कन्या विद्यालय में चल रही लड़कियों की अंडर 19 जिला स्थरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन रविबार को हुआ। इस प्रतियोगिता के समापन में मुख्यातिथि के रूप में निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि ग्रमीण बैंक अरविंद गुप्ता रहे। प्रतियोगिता के समापन के दौरान अरविंद गुप्ता ने खिलाड़ी छात्रों को सम्भोधित करते हुए कहा की खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी भाग लेना किये इस से दिमाग व शरीर दोनों स्वस्थ रहते हे इस दौरान उन्होंने छात्रों को आगे खेले जाने वाली प्रतियोगिताओ के लीय अपनी शुभकामनाए दी व इतना बढ़िया आयोजन करने के लीय कन्या आदर्श विद्यालय के प्रचार्य व अध्यापको को बधाई दी। प्रतियोगिता मेंएथलेटिक की ट्राफी पर जामनी वाला स्कूल ने कब्जा किया इस दौरान बास्केट बाल मैच के फाइनल मुकाबले में जामनीवाला स्कूल ने पांवटा के गुरुनानक मिशन स्कूल को 14 अंको से हरा कर ट्राफी अपने नाम की इसके इलावा टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबले में अंबोया स्कूल की टीम ने पांवटा के दून वेल्ली स्कूल को तीन के मुकाबले दो सेट से हरा कर ट्राफी अपने नाम की। इस के इलावा वेटलिफ्टिंग के फाइलन मुकाबलों में बनौर स्कूल विजेता रहा। जिला स्थरीय मुकाबलों में एथेलेटिक में 100 मीटर रेस में गुरुनानक मिशन स्कूल की खिलाडी प्रथम रही वही दूसरे स्थान पर जामनी वाला स्कूल की इरम व अनीता तीसरे नंबर पर रही। 400 मीटर रेस में कोलर स्कूल की सोनाली प्रथम प्रिया दूसरे व अंकिता तीसरे स्थान पर रही। 1500 मीटर रेस में कोलर स्कूल की मनीषा प्रथम व इशू चौधरी दूसरे मंजू तीसरे स्थान पर रही। 3000 मिमीटर रेस में कोलर स्कूल की मनीषा प्रथम व् इशू चौधरी दूसरे और काजल तीसरे स्थान पर रही। इसके इलावा लोंगजम्प की प्रतियोगिता में नैनाटिककर स्कूल की शिवानी ठाकुर प्रथम इरम दूसरे व इशिता तीसरे नंबर पे रही। शॉर्टपुट की प्रतियोगिता में जामनी वाला स्कूल की प्रीति प्रथम व शालिनी दूसरे नंबर पर रही। डीस्कस प्रतियोगिता में भजांड़ स्कूल की शालनी प्रथम व प्रीति दूसरे संजना तीसरे स्थान पर रही। कब्बडी में बांदली ढाढस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी अपने नाम की व राजगढ़ दूसरे स्थान पर रहा खो खो पनेर व राजगढ़ स्कूल दोनों को सयुक्त विजेता घोषित किया गया। इस दौरान कन्या आदर्श स्कूल के डीपी नीरज महेश्वरी को इटली में यूरोपियन मास्टर्स हॉकी प्रतियोगिता में इण्डिया टीम का नेतृत्व करने के लीय व देश को हॉकी में सिल्वर मेडल दिलाने के लीय सम्मानित किया गया। आदर्श कन्या विद्यालय में चल रही लड़कियों की अंडर 19 जिला स्थरीय खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान आदर्श कन्या स्कूल के छात्रों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसे वहां मौजूद छात्र खिलाड़ी व आये हुए सभी गणमान्य लोगो अध्यपकों ने बड़ा पसंद किया व उनको इनाम भी दिए। बता दे की आदर्श कन्या स्कूल की अध्यापिका गुरसंगत कौर छात्रों को पहाड़ी नाटी,पंजाबी गिद्दा,गरवा आदि नृत्य सिखाती हे जिसके चलते इसके स्कूल की छात्राये अपने स्कूल के कार्यक्रम में हमेशा अपनी प्रस्तुतियों से वहां आये गणमान्य लोगो का मनमोह लेती है।
फोटो 01 paonta sahib -04
केप्शन —समापन समारहो के दौरान सिरमौरी नाटी डालती छात्राएं