December 23, 2024

अगले सप्ताह तक प्रदेश के सभी जिलों की गन्ना मिलों में पिराई सत्र होगा शुरू: सहकारिता मंत्री डा0 बनवारी लाल *** मार्च के बाद पानीपत जिला को नए शुगर मिल की मिलेगी सौगात।

0


पानीपत 3 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ सहकारिता मंत्री डा0 बनवारी लाल ने मंगलवार को पानीपत शुगर मिल के 64वें पिराई सत्र का शुभारम्भ करते हुए कहा कि अगले सप्ताह तक प्रदेश के सभी जिलों की सहकारी मिलों में गन्ना की पिराई शुरू कर दी जाएगी। यही नहीं अबकी बार शुगर मिलों का लक्ष्य बढ़ाने की कवायद की गई है। पानीपत जिला के किसानों को मार्च माह के बाद नई शुगर मिल की सौगात मिलेगी जिसकी क्षमता 5 हजार टीसीडी होगी। इस शुगर मिल के बनने से पानीपत जिला के साथ-साथ लगते अन्य जिलों को भी इसका फायदा होगा। यही नही नई लगने वाली इस शुगर मिल में पिराई की क्षमता 50 हजार क्विंटल प्रति दिन होगी।
उन्होंने कहा कि पानीपत शुगर मिल हरियाणा की ऐसी एकमात्र शुगर मिल है, जिसमें पुरानी और नई दोनों तकनीकों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शुगर मिल ने अनेक बार राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पुरस्कार प्राप्त किए हैं। लेकिन यह सत्र इस मिल का अंतिम पिराई सत्र होगा। नया शुगर मिल गांव डाहर में शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस शुुगर मिल की पिराई क्षमता पुराने शुगर मिल से कई गुणा अधिक होगी। उन्होंने कहा कि किसान गन्ना विशेषज्ञों की सलाह पर उच्चकोटि का गन्ना अपने खेतों में लगाए और साफ-सुथरा गन्ना लेकर ही शुगर मिल में आए। उन्होंने कहा कि जहां किसान शुगर मिल की पिराई सत्र को सफल बनाने में योगदान देते हैं, वहीं शुगर मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा है। इसलिए शुगर मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए।
सहकारिता मंत्री डा0 बनवारी लाल ने कहा कि पानीपत शुगर मिल 1956-57 में लगने वाला पुराना चीनी मिल है। कोरोना महामारी की वजह से नए चीनी मिल के निर्माण कार्य में देरी हुई है लेकिन अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ लगे हैं। इसलिए अगला पिराई सत्र नए शुगर मिल में ही होगा। इस शुगर मिल में एथनोल भी बनाया जाएगा। रिफाईनरी में भी इस पर काम शुरू किया जा रहा है और आगामी मार्च में शाहबाद में भी एथनोल बनना शुरू हो जाएगा।
मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि असंध, करनाल, गोहाना मिलों की पिराई क्षमता बढ़ाई जा रही है ताकि यहां पर वर्क लोड कम रहे। उन्होंने कहा कि पिछली बार 29 लाख क्विंटल चीनी का लक्ष्य रखा गया था जबकि अबकी बार 30 क्विंटल रखा गया है। यही नही इसका रिकवरी रेट भी 10 से 10.70 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में बिहौली के किसान बिरेन्द्र सिंह व विकास और नारायणा के राजू व सनौली के कृष्ण ड्राईवर को सबसे पहले गन्ना लाने पर सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि पलवल, महम और असंध में इसी सत्र से चीनी मिलों में गुड़ बनाने का कार्य भी किया जाएगा।
शुगर फेड के चेयरमैन व विधायक रामकरण काला ने सभी किसानों से अपील की कि वे अपनी जमीन में खुब मेहनत करेंगे तो अच्छी औसत आएगी। इसलिए सभी किसान मन लगाकर काम करें और अच्छी व उन्नत किस्म की फसलें उगाएं।
पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण नए शुगर मिल का ट्रायल मार्च के बाद शुरू होने की सम्भावना है। इससे हमारे किसानों को बहुत फायदा होगा। हमारे यहां के किसान उत्तराखण्ड, पंजाब और उत्तरप्रदेश तक अपना गन्ना लेकर वहां के चीनी मिलों में बेचने के लिए जाते थे। इस शुगर मिल के बनने से बहुत फायदा होगा। प्रदेश में सबसे ज्यादा गन्ने का दाम दिया जा रहा है। सरकार ने 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने की कड़ी के लिए इस तरह के कदम अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेगी। इसमें कोई भी बिचौलिया या अन्य व्यक्ति नही आएगा। किसानों को सीधे तौर पर इसका फायदा होगा। पानीपत शुगर मिल के एमडी प्रदीप अहलावत ने सभी का धन्यवाद करते हुए पानीपत सहकारी चीनी मिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहकारिता मंत्री डा0 बनवारी लाल का पानीपत सहकारी चीनी मिल में पंहुचने पर उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह, शुगर फेड के एमडी शक्ति सिंह ने स्वागत किया। इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, भाजपा जिला अध्यक्ष डा0 अर्चना गुप्ता भी मौजूद रहे। हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के साथ
पिराई सत्र का शुभारम्भ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *