November 15, 2024

पंचायत घरों में लगेंगे 1 साल पांच काम अभियान के पोस्टर्स: वीरेंद्र कंवर

0

ऊना / 19 जून / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत हटली, जसाना, अरलू सुकडियाल तथा करमाली में विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों का निरीक्षण किया।वीरेंद्र कंवर ने यहां पर 1 साल 5 काम अभियान, मनरेगा, पंचवटी पार्क तथा अन्य विभागीय स्कीमों के बारे में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की और निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत घर पर 1 साल पांच काम अभियान के पोस्टर्स लगाए जाएंगे ताकि लोगों को पता चल सके कि उनकी पंचायत में इस अभियान के तहत कौन-कौन से विकास कार्य चल रहे हैं।

कंवर ने कहा कि साल के अंत में वह स्वयं इस अभियान की समीक्षा करेंगे और जिला में पंचायतों के माध्यम से करवाए गए पांच बड़े विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार के पास धन का कोई अभाव नहीं है। पंचायतें अपने एस्टीमेट बनाकर समय पर उसे बीडीओ कार्यालय को प्रस्तुत करें और राज्य सरकार उनके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाएगी।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न स्कीमों जैसे कि मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, 14वें तथा 15वें वित्त आयोग के माध्यम से पर्याप्त धन उपलब्ध हो रहा है उन्होंने कहा कि पंचायतें कन्वर्जेंस कर इस धन का सदुपयोग करें और ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ विकास कार्यों को गति प्रदान करें। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों से गांव की समस्याओं के बारे में भी बात की। उन्होंने बिजली, पानी तथा अन्य जन-सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की और उन जन समस्याओं का तुरंत निपटारा करने के अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर मदन राणा, सूरमम सिंह, सुरेंद्र हटली अनीता देवी, सुशील रिंकू, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, एसडीओ जल शक्ति विभाग हरभजन सिंह, एसडीओ विद्युत विभाग राहुल पुरी, बीडीओ बंगाणा यशपाल सिंह परमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *