पंचायत कार्यों में पारदर्शिता के लिए शुरू होगा ऑनलाइन ऑडिट
वीरेंद्र कंवर सभी जिलों को आवारा पशुमुक्त बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है सरकार धनेटा, गलोड़ और कांगू के पशु औषधालयों को स्तरोन्नत करने की प्रक्रिया आरंभ होगी
हमीरपुर /16 फरवरी /न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों का चहुमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए पंचायतों को सीधा बजट देने की व्यवस्था की है। इनके लिए बजट की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। अगर पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि समर्पण भाव से कार्य करें तो वे अपने गांवों को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। मंगलवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बदारन के गांव भड़ोली भगौर में पंचवटी पार्क का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कंवर ने कहा कि पंचायत कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ऑनलाइन ऑडिट की व्यवस्था लागू करने जा रही है।
उन्होंने बताया कि सरकार पंचायतघरों को बहुउद्देश्यीय भवनों के रूप में विकसित करने पर जोर दे रही है, ताकि लोगों को एक ही छत के नीचे अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें। कंवर ने नई पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से पंचायतघरों के निर्माण कार्य को भारत निर्माण सेवा केंद्र के शैल्फ में डालने की अपील भी की। इनके निर्माण के लिए मनरेगा कनवरजेंस से लाखों की धनराशि मिल सकती है।
कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तीन वर्ष पूर्व अपना कार्यभार संभालते ही आवारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए बहुत बड़ी पहल की थी। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रदेश भर में पशु अभयारण्यों और गौशालाओं के निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। राज्य में संचालित की जा रही बड़ी गौशालाओं में रखी हर गाय के लिए प्रतिमाह पांच-पांच सौ रुपये दिए जा रहे हैं। सरकार के इन प्रयासों के फलस्वरूप सोलन और सिरमौर जिला को जल्द ही आवारा पशु मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। हमीरपुर, चंबा और बिलासपुर को अप्रैल तक, कांगड़ा और शिमला जिले को जून तक आवारा पशु मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। कंवर ने बताया कि गौ सेवा आयोग के गठन के बाद दो वर्षों के दौरान प्रदेश की गौशालाओं में बेसहारा गायों की संख्या लगभग 19 हजार तक पहुंच गई है।
इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत झलान, जीहण, बरध्याड़ और बदारन के पंचायतघरों के लिए 5-5 लाख रुपये, घमरूं और चेली में पुलियों के निर्माण के लिए 5-5 लाख और झलान पंचायत के गांव चखुंडी के सामुदायिक भवन के लिए भी 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धनेटा, गलोड़ और कांगू के पशु औषधालयों को पशु अस्पतालों के रूप में स्तरोन्नत करने के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। भड़ोली भगौर में पंचवटी का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र कंवर ने ओम दत्त शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया।
इससे पहले एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री ने वीरेंद्र कंवर का स्वागत किया तथा क्षेत्र में करवाई जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। बदारन पंचायत की प्रधान नीता चौधरी, बीडीसी सदस्य सविता शर्मा, पिपलू पंचायत के पूर्व प्रधान विपन कुमार, सुखदेव शास्त्री और रमेश चंद ने भी अपने विचार रखे।