नेक व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह् देकर किया सम्मानित
बिलासपुर / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत
सड़क सुरक्षा हम सभी का दायित्व है और इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होना अनिवार्य है, विशेषकर युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक होना आवश्यक है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने सदर बिलासपुर से नवनिर्वाचित पंचायत राज प्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य आम जन को सड़क एवं यातायात सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ दुर्घटना होने की स्थिति में संवेदनशीलता अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जीत के लिए बधाई दी और कहा कि पंचायत राज संस्थाएं लोकतंत्र का एक अभिन्न अंग है और लोगों को सही विषयों को उन तक पहंुचाना और उसके बारे में जागरूक करना पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियां का दायित्व है। उन्होंने कहा कि समस्त प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे शिक्षित करें और इन्हें जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने पंचायती राज के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि मिलझुल कर युवाओं को जागरूक करें और उन्हें वस्तुतः जिम्मेदारियों के प्रति अगाह करें। उन्होंने कहा कि पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधि समाज का नेतृत्व कर रहे है, सड़क सुरक्षा नियमों का संदेश घर-घर तक पहंुचाने का प्रयास करें क्योंकि यही वास्तविक में समाज सेवा है तभी इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय तथा सड़क पर पैदल चलते समय में सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके स्वयं भी सुरक्षित रह सकते है तथा दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान कर सकते है। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलते समय हमेशा हलमेट का प्रयोग करें क्योंकि यह जीवन रक्षक है।
उन्होंने कहा कि अकसर सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण होती है, तकनीकी खराबी के कारण बहुत कम सड़क दुर्घटनाएं होती है।
उन्होंने कहा कि देश में हर एक मिनट में एक सड़क दुर्घटना घटित होती है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से ही इस प्रकार के अभियानों को चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक माह तक चले सड़क सुरक्षा अभियान की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
उन्होंने आम जन से भी आहवान किया कि सड़क सुरक्षा नियमों को पूरी तत्परता और लगन से अपनाए और इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में लें तभी अनहोनी सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।
इस अवसर पर उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की सहायता करने के लिए कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए नेक व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी योगराज धीमान ने सड़क सुरक्षा माह के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलाए गए सड़क सुरक्षा जागरूक माह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विभिन्न गतिविधियों आयोजित करके लोगों को जागरूक किया गया ताकि समाज में जागृति लाई जा सके और समाज का प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित हो। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पैदल चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति, वाहन चालकों, युवाओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित की गई जिसमें सभी वर्गों को इस अभियान में सम्मिलित किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समाज से जुड़ा हुआ है इसलिए इस अभियान में सबकी भागीदारी अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में समय पर प्राप्त स्वास्थ्य सहायता मानवीय जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के विषय में आज भी लोगों अनेक भ्रांतियां है और इसके निवारण की ओर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें। नशे से दूर रहें, दोपहिया वाहन हमेशा हेलमेट पहन कर चलाएं। वाहन निर्धारित गति सीमा से तेज न चलाएं।
इस मौके पर नाट्य दल जन चेतना कलामंच के कलाकारों द्वारा गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने बारे संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष कुमार मुस्कान, मण्डल अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, बीडीसी अध्यक्ष सीता धीमान, उपाध्यक्ष मस्त राम, जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, सदर महामंत्री प्यारे लाल, पवन, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच, बीडीओ भाग सिंह, डीपीओ शशिबाला, सुशील पुडीर, रेड क्राॅस सचिव अमित के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।