Site icon NewSuperBharat

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों को चरणबद्ध तरीके से बेसहारा पशुओ से किया जाएगा मुक्त – राजेन्द्र गर्ग

बिलासपुर / 29 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

लोगों व किसानों की परेशानी का सबब बन चुके बेसहारा पशुओं से घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों को चरणबद्ध तरीके से मुक्त किया जा रहा है । यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं में बेसहारा पशुओं  को  भेजने के दूसरे चरण में बेसहारा पशुओं से भरे ट्रक को हरी झंडी देकर रवाना करने के पश्चात कही।

उन्होंने कहा कि सड़को को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने तथा किसानों की फसलों को बचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि बेसहारा पशुओं को काऊ सेन्च्यूरी में भेजा जाएगा। इसके लिए सरकार प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बड़ी बड़ी काऊ सेन्च्यूरी  तथा गऊशालाएं बनाई गई है। ताकि उन में जगह-2 से बेसहारा पशुओं को भेजा जा रहा है ताकि प्रदेश को बेसहारा पशुओं से मुक्त किया जा सके। इसी कड़ी में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भी प्रशासन के माध्यम से  बेसहारा पशुओं को काऊ सेन्च्यूरी में भेजा जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि पहले चरण में  लगभग 120 बेसहारा पशुओं  को काऊ सेन्च्यूरी में भेजा जा चुका है जिसके तहत सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़ कर ट्रकों में भरकर काऊ सेन्च्यूरी में भेजा जा रहा है जिससे बेसहारा पशुओं की समस्या से परेशान किसानों व लोगों को राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत को चरणबद्ध तरीके से बेसहारा पशुओं से मुक्त किया जाएगा। घुमारवीं से बेसहारा पशुओं को हटाने में काऊ सेन्च्यूरी में स्थानातन्त्रित करने का निर्णय लिया गया है।इस अवसर पर  एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्षा रीता सहगल उपस्थित रही।

Exit mobile version