पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने चताड़ा में किया दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ
ऊना / 0 3 नवंबर / चब्बा
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चताड़ा में स्थानीय बाबा सिद्ध चांनो दंगल क्लब के सौजन्य से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा दंगल प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दंगल प्रतियोगिता का आयोजन 1-1 लाख रुपये की दो कुश्तियों, 31-31 हज़ार रुपये की तीन और 21-21 हज़ार की पांच कुश्तियों के लिए किया जा रहा है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है तथा इसके माध्यम से ग्रामीण स्तर पर पारंपरिक खेलों के संरक्षण व संवर्धन को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को बेहतरीन खेल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विभिन्न स्थानों पर लगभग एक-एक करोड़ रूपये की लागत से खेल मैदानों व स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि माता जमासनी मंदिर में दो करोड़ रूपये की लागत से जबकि बंगाणा कॉलेज में एक करोड़ रूपये की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, बीडीसी सदस्या रितु देवी, ग्राम पंचायत चताड़ा की प्रधान सरला देवी व उप प्रधान मंगल सिंह, भड़ोलियां कलां के प्रधान नरेश कुमार, सिद्ध चांनो दंगल क्लब के प्रधान कुलविंदर, डॉ सोनी व भूपिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।