पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बल्हखालसा स्थित गुरू रविदास मन्दिर में नवाया शीश
ऊना / 20 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरंेद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत बल्ह खालसा स्थित गुरू रविदास मन्दिर में शीश नवाया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर मन्दिर पुजारी बाबा कमल दास ने ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर को शाल-टोपी तथा सिरोपा भेंट किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
उन्होंने बल्ह खालसा क्षेत्र के लोगों की मांग पर शमशान घाट के निर्माण हेतु दस लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस शमशान-घाट के लिए रास्ते सहित पानी व बिजली की भी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही शमशान घाट के नजदीक फूलों सहित पीपल का पौधा भी लगाया जायेगा। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्णपाल शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरम सिंह, धुंदला की पूर्व प्रधान उर्मिला देवी सहित गुरनाम सिहं, किशोरी लाल उपस्थित थे ।