Site icon NewSuperBharat

पंचायत सुनेट में बना सरकारी भबन खंडहर में तबदील

फतेहपुर / रीता ठाकुर

 उपमंडल फतेहपुर की पंचायत सुनेट में करीब 25 बर्ष पूर्ब पंचायत दबारा एक बढ़िया भबन बनाया था । जो बिना अपना मकसद पूरा किये ही खंडहर में तब्दील हो गया है ।

भबन के नजदीक रहने बाले रशीक ब कमल सिंह ने बताया उपरोक्त भबन करीब 25 बर्ष पूर्ब पंचायत दबारा स्कूल चलबाने के मकसद से ही बनबाया था । लेकिन सरकारी भूमि पर भबन बनने के बाद भी जहां पर स्कूल नही खुल पाया ।जिसमे कुछ लोगों का तर्क था कि नजदीक तालाब होने कारण इस भबन में स्कूल न चलाया जाए ।वहीं यह भी कहा जाता रहा है कि भबन के नीचे कुछ निजी मालिक की मलकीयती भूमि निकली थी जिस कारण भी स्कूल में कक्षाएं बिठाने की शुरुआत नही हो पाई थी ।

वहीं झाड़ियों से घिरा हुआ भबन किस फंड से बनाया गया है यह भी अभी तक साफ नही हो पाया है ।लेकिन भबन की स्थिति देखकर तो ऐसा ही लगता है कि भबन निर्माण में सरकारी पैसों का ही प्रयोग हुआ होगा ।इस पर जब पंचायत सचिब मैडम सुरेश राणा से बात की तो उन्होंने कहा उन्हें उपरोक्त भबन की जानकारी नही है। ।वहीं पंचायत ने भबन किस मकसद के लिये कब बनाया था इसका ब्यौरा मिलना काफी मुश्किल है क्योंकि पंचायत में 2012 -13 का रिकॉर्ड ही मिल सकता है ।इससे पहले का रिकॉर्ड धर्मशाला ही मिल पायेगा ।
: फोटो कैप्शन -झाड़ियों से घिरा पुराना भबन ।

Exit mobile version