नालागढ़ / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत
पंचायत समिति नालागढ़ की बैठक समिति की अध्यक्ष बलविंदर कौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पंचायत समिति उपाध्यक्ष प्रेम चंद सहित समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रस्ताव पारित कर बैठक में अनुपस्थित रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।
बैठक में पंचायत समिति नालागढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमपाल डोगरा, पंचायत निरीक्षक रतन लाल, उप पंचायत निरीक्षक रवि कुमार, जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा सहित विभिन्न विभागों से आए अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।