December 26, 2024

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत

0

ऊना / 27 मई / न्यू सुपर भारत

कोटला खुर्द की प्रधान ममता शर्मा और उपप्रधान नरेश कुमार ने आम आदमी पार्टी छोड़ के कांग्रेस का हाथ थामा है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के निवास स्थान पर पहुंचकर ममता व नरेश ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस पार्टी में विश्वास प्रकट कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पटके पहना कर दोनों का पार्टी में स्वागत किया।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है ।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी जनता ने जब मूड बना लिया है ।भारतीय जनता पार्टी असफल हुई है हर मोर्चे पर ।वही आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है सिर्फ खोखले वायदे कर लोगों को बरगला रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता की आवाज बनकर खड़ी हुई है और लगातार प्रदेश के हितों की आवाज को बुलंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी को सम्मान दिया जाएगा और जो लोग किन्हीं कारणों से भटक गए हैं उनकी वापसी का स्वागत किया जाएगा ।इस मौके  परदेश कांग्रेस के सचिव संजीव सैनी, कांग्रेस के सचिव सुमित कुमार शर्मा,हरोली कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद बिट्टू,प्रशांत राय भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *