मंडी / 14 नवम्बर / पुंछी –
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाऊ-पनाऊ ग्राम पंचायत नाऊ जिला मण्डी में वार्षिक पारितोषिक वितरण सामारोह का आयोजन किया गया। इस सामारोह में माननीय विधायक श्री जवाहर ठाकुर जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुस्कृत व सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विधायक जी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामना दी।इस दौरान जवाहर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने को लेकर पूरी तरह बचनबद्ध है। इसके लिए आवश्यकतानुसार शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। वहीं प्राथमिकता के हिसाब से स्कूलों को स्तरोन्नत किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए कमीशन और बैच वाइज अध्यापकों की भर्ती सरकार कर रही है।
शिक्षा सहित आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए 810 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। शिक्षा क्षेत्र में नई योजनाएं शुरू करने, खेल गतिविधियों को बढ़ाने, पुस्तकालयों को मजबूत करने, डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने पर खर्च किया जाएगा। नवीं से जमा दो कक्षा वाले 80 सरकारी स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा के तहत नए कोर्स शुरू किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश चहुमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है।
आम वर्गों को लाभान्वित करने के लिए सरकार ने विशेष योजना बनाई है। गृहणियों को धुएं से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला व गृहणी योजना शुरू कर दरंग विधानसभा में लगभग 5600 महिलाओं को लाभान्वित किया है।
प्रदेश सरकार द्वारा दरंग विधानसभा में 2 साल के कार्यकाल में 70 साल की आयु के 3000 से अधिक बुजुर्गों को पेंशन मुहैया करवाई गई है। महिलाओं के सशक्तिकरण को बल देते हुए सरकार नीतियां और कार्यक्रम चला रही है। इस मौके पर विधायक जी ने सामुदायिक भवन नाऊ के लिए 2 लाख, नाऊ दोघरी सड़क मरम्मत के लिए 1 लाख, परीक्षा हॉल भवन मरम्मत के लिए 3 लाख, बच्चों के कार्यक्रम के लिए 15 हजार रुपये देने की घोषणा की।इस मौके पर प्रधानचार्य रहमत अली जी स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा जी, प्रधान चन्द्रकांता जी, उपप्रधान राजेन्द्र जी,प्रधान किगस रामदेई जी, पंचायत समिति सदस्य अंजू देवी जी, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष लाल चन्द जी, बूथ अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा जी, बूथ पालक हरीश राय जी,किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष शंकर दास जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष चुनी लाल जी, कारदार शेर सिंह जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता परम देव जी, योग राज जी, घनश्याम जी, फते चन्द जी,बादल शर्मा जी,तारा चन्द जी, सेवानिवृत्त अध्यक्ष स्नोरघाटी टेढी सिंह जी व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।