January 11, 2025

6 करोड लागत की पलेई बडोह उठाऊ पेयजल योजना का जल्द होगा लोकार्पण- विधानसभा उपाध्यक्ष

0

चंबा / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा कि ग्राम पंचायत चकलू ,प्रहानवी व रुपणी में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए लगभग 6 करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन पलेई से बडोह उठाऊ पेयजल योजना का जल्द लोकार्पण किया जाएगा। यह बात आज उन्होंने ग्राम पंचायत प्रहानवी में लोक निर्माण विभाग के लगभग 68  लाख की लागत से निर्मित विश्राम गृह कोटी के भवन के लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि विश्राम गृह में अच्छा प्रांगण भी बनकर तैयार हुआ है जिसे प्रशासनिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।


उन्होंने कहा कि एक ठोस कार्य नीति से विधानसभा क्षेत्र चुराह में स्वास्थ्य व सामाजिक सेवा क्षेत्र और संपर्क सड़कों के निर्माण को लेकर शुरू की गई सफल मुहिम के सार्थक परिणाम  आज सबके सामने हैं ।उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुराह विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ दिया गया है ।


उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप कृषि और बागवानी आधारित गतिविधियों से आर्थिक स्वावलंबन का नया दौर शुरू करने के लिए एक कार्य योजना को तैयार किया गया है । उन्होंने कहा कि कार्य योजना के प्रभावी क्रियाान्वयन में कृषि, उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होगी ।


उन्होंने क्षेत्र में चल रहे  विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोटी के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कोटी क्षेत्र में,  कल्हेल और नकरोड क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान पर एटीएम खोलने की बात भी कही  |
उन्होंने यह भी कहा कि लोअर चुराह के लिए खंड विकास कार्यालय खोलने के लिए भी कार्य योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के चुराह प्रवास के दौरान उन्होंने लगभग 130 करोड़ की विभिन्न सिंचाई व पेयजल योजनाओं व एक निरीक्षण कुटीर (रेस्ट हाउस )की सौगात दी है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री व जल शक्ति मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जोगिंदर कुमार ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया।


इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष तीसा कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्य जयंती दुग्गल और अंजू देवी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कांता ठाकुर, मंडल अध्यक्ष ताराचंद ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रविंद्र कुमार, मंडल महामंत्री पम्मू ठाकुर , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग केवल शर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव अत्री सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *