November 24, 2024

ऐच्छिक निधि से 60 लाभार्थियों को 7 लाख के चेक किए वितरित

0

पालमपुर / 20 जुलाई / न्यू सुपर भारत

विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुलह विस क्षेत्र विकास की दृष्टि की मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित हुआ है। सरकार ने लोगों के विश्वास को आधार बनाकर प्रदेश में संवेदनशीलता से विकास को आगे बढ़ाया है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह  परमार  ने  बुधबार को सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत धीरा में अग्निशमन केंद्र का का लोकार्पण करने के साथ साथ अग्निशमन सेवा के दो  वाहनो को हरी झण्डी देकर रवाना भी किया।


   इसके उपरांत  उन्होंने पालमपुर से दिल्ली वाया भबारना ,सिहौल, बोदा, मरहूं , पुड़वा , पंनहार वच्छबाई , भिल्ला -टम्बर, भगोलू घट्टा -पिहड़ी , गलौटी , नाहलिया, झरूडी, मझींन , नादौन , चंडीगढ़  दिल्ली   बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुंभारम्भ किया।  उन्होंने कहाँ की सुलह विधानसभा क्षेत्र का कोई भी ऐसा गांव नही जो बस सुविधा से वंचित हो।

परमार ने कहा कि दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहली जुलाई से सरकारी बसों में महिलाओं के किराये को आधा किया है और प्रदेश में न्यूनतम किराये 7 रुपये से कम कर 5 रुपये किया गया है।


उन्होंने पुढवा – बलोटा मे  पेयजल  कगैहन -ठम्बू पेयजल योजना के तहत  8  लाख से निर्मित पचास हजार लीटर टैंक का लोकार्पण किया। जिससे लगभग गांव बलोटा के 1620 लोगो की आबादी को फायदा होगा। और साथ मे गांव पुढबा के लिए 12 लाख की लागत से एक लाख लीटर टैंक का शिलान्यास भी किया । इससे 2260 लोगो की आबादी को फायदा होगा। 60 लाभार्थियों को  7 लाख राहत राशि वितरित’
विधान सभा अध्यक्ष ने धीरा  में  मुख्यमंत्री राहत कोष और  ऐच्छिक निधि से  60  लाभार्थियों को लगभग 7 लाख से अधिक राशि के चेक वितरित किये। उन्होंने 06 महिला मंडलो का े11000-11000 रुपए देने की घोषणा की ।  उन्होंने उप अग्निशमन केन्द्र धीरा के लिए 05 लाख देने की स्वीकृति भी प्रदान की।

     कार्यक्रम में मण्डल के अध्यक्ष देश  राज शर्मा ,धीरा पंचायत प्रधान कबिता धरबाल , प्रधान  नोरा विकास धीमान , उपप्रधान धीरा कमलेश कुमारी , उप प्रधान कुहाना राकेश मेहता ,  प्रदेश व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष मदन ठाकुर , मंच संयोजक ग्राम केन्द्र प्रभारी ओंकार सिंह बालिया, ग्राम पंचायत प्रधान पुढवा पवन राणा, उप प्रधान पवन राणा,

ग्राम केन्द्र अध्यक्ष प्रीतम राणा,  भूतपूर्व बीडीसी चेयरमैन सुनील मेहता , ग्राम केन्द्र अध्यक्ष कैप्टन देवेन्द्र चौहान,  बूथ अध्यक्ष दलीप घरवाल , कैप्टन अशोक घरवाल , संजीव धरबाल ,  कमांडेंट होमगार्ड मदन लाल , एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, तहसीलदार  जगदीश चन्द,  डीडीए एम एचआरटीसी पंकज चड्डा , अधिशासी अभियंता जल सक्ति विभाग  अनिल पूरी ,लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *