महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 31 मार्च तक किया जाएगा पोषण आहार के बारे में जागरूक
बहादुरगढ़ / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत
एसडीएम हितेंद्र कुमार और डीएसपी पवन शर्मा ने मंगलवार को खंड महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित की गई पोषण पखवाड़ा उत्सव जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम ने कहा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ष पोषण पखवाड़ा उत्सव के अंतर्गत आयुष पोषण वाटिका विकसित करने और पारंपरिक पोषाहार को फोकस में रखते हुए 31 मार्च तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुपोषण से होने वाली बिमारियों से छुटकारा पाने के लिए विभाग द्वारा पंचायत स्तर तक अगले दो सप्ताहों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीएसपी पवन शर्मा ने खंड महिला एवं बाल विभाग को पोषण पखवाड़ा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पोषण आहार स्वस्थ समाज का आधार बनता है।
सीडीपीओ रश्मि बाला ने पोषण पखवाड़ा उत्सव जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पखवाड़े के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका विकसित करने, छोटे बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण आहार के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी। विभाग की ओर से प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर दी गई है।
विभाग की ओर से संबंधित क र्मियों को जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जागरूकता कार्यक्रमों में पोषण पंचायत, स्वास्थ्य के लिए लाभदायक आयुष व योगा पद्घति , पोषण के पांच सूत्र, पांरपरिक खाना मेरा किचन – मेरा दवाखाना आदि को प्रमुखता से रखा गया है। विभाग की ओर से जागरूकता रैली, आंगनवाड़ी केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्र म, सामुदायिक आधार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एसडीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र खोल दिए गए हैं, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर सरकार की ओर से जारी कोविड- एसओपी का अनुकरण करना अनिवार्य है। जागरूकता रैली में खंड महिला एवं बाल विभाग विभाग की सुपरवाइर्जस, आंगनवाड़ी वर्कर्स आदि ने भाग लिया ।