Site icon NewSuperBharat

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, शिमला ने 26 जनवरी से की पासपोर्ट जारी करने सम्बन्धी दस्तावेजों की स्वीकृति की पहल

शिमला / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO), शिमला ने आज जानकारी दी कि पासपोर्ट और संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजीलॉकर पोर्टल में संग्रहीत दस्तावेजों की स्वीकृति इस वर्ष 26 जनवरी से विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू कर दी गई है।

डिजीलॉकर द्वारा सत्यापित दस्तावेज जो इस उद्देश्य के लिए स्वीकार किए जाएंगे, उनमें कक्षा 10 वीं प्रमाणपत्र / मार्कशीट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई- कार्ड और ई-आधार शामिल हैं।

अधिक जानकारी और स्पष्टीकरण के लिए, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, शिमला से दूरभाष नं 0177-2650070 या ई-मेल rpo.shimla@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है और  इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी हेतु सभी कार्यदिवसों पर RPO, रेलवे बोर्ड बिल्डिंग, मॉल, शिमला -171003 भी जा सकते हैं |

Exit mobile version