February 24, 2025

ओवरलोडिंग चालान पर वसूल किये पौने दो लाख

0

ऊना / 9 फरवरी / न्यू सुपर भारत

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमेश चन्द कटोच एवं सहायक परिवहन अधिकारी सचिन्द्र चैधरी ने मुस्तैदी दर्शाते हुए मंगलवार को प्रातः 6 बजे बड़ी कार्यवाही करते हुए संतोषगढ़ व मैहतपुर क्षेत्र में बाहरी राज्यों से ओवरलोड कर ईंटें लेकर आ रहे वाहनों की चैकिंग की, जिसमें 9 ट्रकों का चालान करते हुए एक लाख 77 हजार रूपये की राशि वसूल की। आरटीओ ने बताया कि ट्रकांे में क्षमता से अधिक ईंटें भरकर सरकार के राजस्व को चूना लगाने के साथ-साथ ओवरलोडिंग का भी जोखिम लेने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए आज यह कार्यवाही अमल में लाई गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *