शिमला / 1 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। आउटसोर्स कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। बता दे कि इन आउटसोर्स कर्मचारियों की तैनाती कोरोना काल के दौरान की गई थी। प्रदेश सरकार ने अब 1844 कोरोना आउटसोर्स कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है। कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की ईमेल और बर्खास्तगी के आर्डर घर भेजे गए हैं।
कोरोना वार्ड के अलावा अस्पतालों की ओपीडी में भी इन कर्मचारियों की नियुक्ति हुई थी। मरीजों के टेस्ट करने का जिम्मा भी इन कर्मचारियों पर था। अब ये कर्मचारी सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मंगलवार को मुलाकात करेंगे।