Site icon NewSuperBharat

क्षेत्रीय अस्पताल Una में पिलाया 5 वर्ष तक के बच्चों को ORS घोल

ऊना / 15 जून / न्यू सुपर भारत

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ऊना डाॅ सुखदीप सिंह सिधू ने आज 15 से 30 जून तक चलने वाले सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल में लगाये गये ओआरएस तथा जिंक काॅर्नर में 0-5 वर्ष तक के बीमार बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाया तथा जिंक की गोलियां भी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को ओआरएस बनाने तथा हाथ धोने की तकनीक बारे में भी जानकारी दी गई।

 जिला स्वास्थ्य अधिकारी ऊना ने बताया कि इस पखवाडे के दौरान आशा वर्कर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे जिला में 0-5 वर्ष तक के बच्चों के परिवारों में ओआरएस के पैकेट बांटे जायेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में ओआरएस तथा जिंक कार्नर स्थापित किये गये हैं जिनके माध्य्ाम से दस्त रोग से पीड़ित बच्चों का इलाज किया जायेगा।इस अवसर जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, न्यूट्रीशन काउन्सलर रितिका, बीसीसी समन्वयक कंचन माला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version