December 22, 2024

केंद्रीय विद्यालय नंगल भूर में हिंदी पखवाड़ा व स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभन्न कार्यक्रमो का आयोजन।

0

केंद्रीय विद्यालय नंगल भूर में हिंदी पखवाड़ा व स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभन्न कार्यक्रमो का आयोजन।

-विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का बैज पहनाकर सम्मान।

पठानकोट 5 सितम्बर (विकास)

केंद्रीय विद्यालय नगल भूर में आज प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का पदारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें स्कूल कैप्टन सुधांशु व शिवानी द्वारा अपने सभी पदाधिकारियों को अनुशासन की शपथ दिलाई तथा सभी सदन प्रभारियों द्वारा बैज पहनाकर उनको उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई । ततपश्चात हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत कहानी कथन तथा कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती विराज मोहिनी तथा मुख्याध्यापक श्री पूरनलाल के निर्देशन में किया गया।

1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक मनाया जाने वाला हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है । इसी कड़ी में कल सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा आज कहानी सुनाना व कविता पाठ का आयोजन किया गया।विद्यालय के चारों सदनों शिवाजी,टैगोर अशोका तथा रमन सदन के प्रतिभागियों ने हिंदी को समर्पित अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। नन्हे कहानीकारों ने भी अपनी लघुकथाओं द्वारा मानवीय गुणों के महत्व को बच्चों को समझाया। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में शिक्षक श्री संजय ,श्री कण्व तथा हिंदी शिक्षिका सुश्री सतविंदर शामिल थे।निर्णायक मंडल के अनुसार सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया।सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ शिक्षक श्री राजेश्वर द्वारा प्लास्टिक के उपयोग और उसकी हानियाँ विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत कर किया। बता दें स्वच्छता पखवाड़ा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत भी विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। कल दिनांक 7 सितम्बर को विद्यालय के छात्रों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा।कर्यक्रम का समापन करते हुए संगीत शिक्षक श्री सोमनाथ द्वारा गाना सुनकर बच्चों का मनोरंजन किया गया।कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती विराज मोहिनी द्वारा सभी पदाधिकारियों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गईं।


1 फ़ोटो केंद्रीय विद्यालय के ग्रुप में बच्चे 2 फ़ोटो विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का पदारोहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *