अम्बाला शहर में वैल्फेयर सोसायटी सैक्टर 7, 8, 9 व अभिभावकों के सौजन्य से अभिनंदन समारोह का आयोजन
अम्बाला / 24 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा सरकार द्वारा जनहित में स्कूल फीस नीति बनाये जाने के दृष्टिगत आज एसडी स्कूल अम्बाला शहर में वैल्फेयर सोसायटी सैक्टर 7, 8, 9 व अभिभावकों के सौजन्य से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अभिनंदन समारोह में कंवर पाल गुज्जर व स्थानीय विधायक असीम गोयल ने शिरकत की।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ अभिभावकों ने इस कार्य को किए जाने के लिए शिक्षा मंत्री व विधायक असीम गोयल दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया। यहां पहुंचने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका भव्य अभिनंदन भी किया।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नित नये कार्य किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा से जुडी सभी सुविधाएं मिलें इसके लिए कार्य किए गये हैं। उन्होंने शिक्षा से सम्बन्धित नीति के बारे में बताते हुए कहा कि अब किसी भी लडक़ी को शिक्षा ग्रहण करने के लिए 20 किलोमीटर से के दायरे से बाहर नहीं जाना होगा। इस कार्य के तहत हरियाणा में विभिन्न कॉलेज स्थापित किए गये हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आज विद्यार्थियों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है।
इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और जनहित में स्कूल फीस नीति बनाये जाने के लिए शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया। इस मौके पर वैल्फेयर सोसायटी से प्रधान एव एडवोकेट संदीप सचदेवा, सैक्टर 9 के प्रधान मुकेश एबट, सैक्टर 8 के प्रधान अमरदीप सिंगला, रितेश गोयल, संजीव गोयल, विनोद अग्रवाल, यतिन बंसल, हरप्रीत भल्ला, अर्पित अग्रवाल, प्रीतम गिल के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।