Site icon NewSuperBharat

जनसभाएं, रैलियां इत्यादि का आयोजन बंद

चंबा / 27 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  डीसी राणा ने बताया कि मंडी संसदीय उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र भरमौर  के तहत बुधवार शाम छह बजे से लेकर 30 अक्तूबर सांय छह बजे तक जनसभाएं, रैलियां इत्यादि आयोजित करने पर पूर्ण रोक रहेगी । उन्होंने बताया कि इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी भरमौर और पांगी को  निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि अब लाउड स्पीकर इत्यादि का उपयोग भी प्रचार के लिए नहीं किया जा सकेगा। प्रचार के लिए निर्धारित समयावधि समाप्त होने के पश्चात  बाहरी क्षेत्रों के राजनीतिक दलों से संबंधित प्रचारकों  को जिला छोड़ना  होगा। इसके अलावा राजनीतिक दलों से संबंधित बाहरी मतदाताओं को भी चुनाव क्षेत्र छोड़ना होगा

इस अवधि के दौरान प्रिंट मीडिया में किसी भी तरह के प्रचार के लिए प्रत्याशियों को जिला स्तर पर बनी मीडिया निगरानी कमेटी से प्री सर्टिफिकेशन करवाना आवश्यक होगा।

Exit mobile version