Site icon NewSuperBharat

दिगल व मनलोग कलां में पूर्व जनमंच गतिविधियों का आयोजन

नालागढ़ / 31 मार्च / न्यू सुपर भारत

आगामी 3 अप्रैल को दिगल में आयोजित किए जा रहे हिमाचल प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच के दृष्टिगत 31 मार्च को ग्राम पंचायत दिगल में विभिन्न विभागों  द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी नालागढ़ ओम पाल डोगरा ने बताया कि दिगल में आयोजित पूर्व जनमंच कार्यक्रम में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग सहित नालागढ़ उपमंडल के कई अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जन हित में चलाई जा रही योजनाओं बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि दिगल में आयोजित पूर्व जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

सभी प्राप्त आवेदन पत्र एसडीएम कार्यालय नालागढ़ में जनमंच पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रेषित कर दिए गए हैं।इसके अतिरिक्त नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत मनलोग कलां तथा दिगल में पशुपालन विभाग की ओर से पूर्व जनमंच कार्यक्रम के रूप में विशेष पशु चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन किया गया।

विशेषज्ञ पशु चिकित्सक डॉक्टर संदीप ठाकुर के नेतृत्व में पशु रोग बहुआयामी पशु चिकित्सालय सोलन की टीम द्वारा इस मौके अलग-अलग किस्मों के लगभग 50 पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी जांच की तथा उनका आवश्यक उपचार किया।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पशु चिकित्सालय नालागढ़ के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ भारत भूषण करकरा ने बताया कि इन शिविरों में 35 गायों, 5 भैंसों, 4 बकरियों तथा एक कुत्ते की स्वास्थ्य जांच की गई तथा इनका बांझपन, चर्म रोग तथा जोड़ों के दर्द संबंधी इलाज किया गया । इस मौके पर विशेषज्ञ पशु चिकित्सक संदीप ठाकुर, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ भारत भूषण करकरा, पशु चिकित्सक मनोज कौशिक सहित पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version