डाकघर सोलन मण्डल सपरुन में प्रभात फेरी का आयोजन
सोलन / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस, 2022 के अभियान में हर घर तिरंगा के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन किया। यह जानकारी आज यहां अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल सपरुन रतन चन्द शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि इस प्रभात फेरी का प्रारम्भ सोलन के सपरुन उप डाकघर से वाया माल रोड होकर मुख्य डाकघर में समापन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी में राष्ट्रीय ध्वजों को हाथ में पकड कर लहराते हुए तथा बैनर को लेकर भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारों सहित देशभक्ति के गीतों द्वारा लोगों को आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के बारे में सन्देश एवं प्रेरणा दी गई।
इस आयोजन में मुख्य डाकघर सोलन, उप डाकघर सपरुन, उप डाकघर चम्बाघाट व अन्य स्थानीय डाकघरों के कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने भाग लिया। आयोजन में लगभग 50 लोग शामिल हुए।