शिमला / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केन्द्र शिमला द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत शांति दिवस का आयोजन ग्राम संबंध में युवा मण्डल ओखरू के युवाओं द्वारा प्रभात फेरी तथा भाषण प्रतियोगिता करवाकर किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बीडीसी सदस्य आशा उपस्थित थी।
बीडीसी सदस्य ने युवाओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक करवाने पर बल दिया, जिससे क्षेत्र के युवा नशे जैसी कुरीतियों से दूर रह सके।इस दौरान नेहरू युवा समन्वयक नितीश कुमार द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के विषय में युवाओं को विस्तृत जानकारी तथा स्वामी विवेकानंद की जीवन शैली से युवाओं को अवगत करवाया।
इस दौरान जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 12 जनवरी, 2022 को नेहरू युवा मण्डल शाहली सेरी से आरम्भ किया गया है, जो 19 जनवरी, 2022 तक विभिन्न नेहरू युवा मण्डलों के सहयोग से जिला में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी के मानक संचालन प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखा गया।