बिलासपुर / 20 मई / न्यू सुपर भारत
यूको बैंक अंचल कार्यालय, धर्मशाला एवं नराकास बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में यूको बैंक के संस्थापक प्रख्यात उद्योगपति स्वर्गीय श्री घनश्याम दास बिड़ला की स्मृति में यूको बैंक द्वारा श्री जी डी बिड़ला स्मृति में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नराकास बिलासपुर के सभी सदस्य कार्यालयों द्वारा भागीदारी की गई।
स्वर्गीय श्री घनश्याम दास बिड़ला जी की स्मृति में यूको बैंक द्वारा यूको बैंक जी.डी. बिड़ला स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस शुभ अवसर पर श्री सुशील पुंडीर, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक, शिक्षा विभाग, बिलासपुर को व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया। समारोह में भारत सरकार, गृह मंत्रालय के उप निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह मेहरा उपस्थित रहे उन्होंनेे नराकास बिलासपुर के सदस्य कार्यालयों की राजभाषा समीक्षा भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अशोक कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक एवं अग्रणी जिला प्रबंधक, बिलासपुर द्वारा की गई।
श्री सुशील पुंडीर ने पर्यावरण एवं वैकल्पिक ऊर्जा विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होने पर्यावरण एवं वैकल्पिक ऊर्जा संबंधी नवीनतम जानकारी नराकास बिलासपुर के सदस्यों को उपलब्ध करायी। सभी सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम के समापन में श्री अशोक कुमार गुप्ता, मुख्य प्रबंधक एवं अग्रणी जिला प्रबंधक, बिलासपुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी हमारी अपनी भाषा है।
यह हमारा संवैधानिक दायित्व भी है कि हम राजभाषा का प्रयोग बढ़ाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दें। हिंदी में काम करना काफी सरल है, तथा सभी को हिन्दी में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी का सम्मान ही हमारा सम्मान है। हिंदी हमारी मां के समान है। अतः हमें दूसरे की मां के साथ-साथ अपनी मां को भी सम्मान देना चाहिए।
इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक-राजभाषा, यूको बैंक, अंचल कार्यालय, धर्मशाला श्री एम. आर. भारद्वाज निदेशक यूको आरसेटी बिलासपुर, श्री विजय कुमार धीमान वरिष्ठ प्रबन्धक अग्रणी बैंक कार्यालय बिलासपुर, श्री अनूप कुमार राव वरिष्ठ प्रबन्धक यूको बैंक बिलासपुर श्री सतीश सुमन शर्मा वरिष्ठ प्रबन्धक यूको बैंक एमसीवाईसी, श्री बी॰डी॰संख्यान वित्तीय साक्षरता सलाहकार यूको बैंक अग्रणी कार्यालय, अन्य बैंकों के कार्यान्वयन अधिकारी, शिक्षा संस्थानों व अन्य विभागों के प्रमुख भी उपस्थित रहे।