January 9, 2025

हिन्दी दिवस का आयोजन एवं हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ

0

शिमला / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत

नेहरू युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से 14 सितंबर 2022 से 29 सितंबर 2022 तक हिन्दी दिवस एवं पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिमला मे आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सरकारी एवं मूल कामकाज मे राजभाषा हिन्दी के प्रति जागरूकता एवं उसके उत्तरोतर प्रयोग मे गति लाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया की किसी भी राष्ट्र की उन्नति उसकी उन्नत राष्ट्रभाषा पर निर्भर करती है ।

भाषा मनुष्य की पहचान है और उसकी संस्कृति का एक वृहत हिस्सा है, भाषा विचारों के आदान प्रदान का एक सशक्त माध्यम है। हम जितनी सरलता से उन्नति के विभिन्न आयामों, चाहे वे औद्योगिक हों, शैक्षणिक हो, आता विकास संबंधी किसी भी क्षेत्र से संबंधित हो पर अपनी राष्ट्रभाषा मे अपने विचार व्यक्त कर सकते है इतनी सरलता से किसी और भाषा में नहीं। पूरे राष्ट्र मे एक भाषा मे विचारों का आदान प्रदान का होना हमारी उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करता है।

राष्ट्रभाषा को देश मे उचित सम्मान एवं दर्जा मिले उसके लिए प्रयास करना हम सबका कर्तव्य है। इसी कड़ी मे आज 14 सितंबर को नेहरू युवा केंद्र शिमला के द्वारा ग्राम समन्वय युवा मण्डल ओखरू तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओखरू के संयुक्त तत्वाधान से हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंदर सिंह जी द्वारा की गयी।

उन्होंने बताया की हमारी मातृभाषा हे ही हमारी पहचान है। हमे हमारी मातृभाषा को बोलने मे किसी भी प्रकार की झिझक अथवा शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए। इस कार्यक्रम मे विद्यालय तथा गाँव के तकरीबन 100 लोगो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम मे हिन्दी भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित कारवाई गयी। कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य सहयोग नेहरू युवा केंद्र शिमला के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी नितेश ठाकुर का रहा। यह जानकारी प्रैस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *