Site icon NewSuperBharat

रोवर्स एवं रेंजर इकाई द्वारा प्रवेश शिविर का आयोजन

धर्मशाला / 16 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में रोवर्स एवं रेंजर इकाई द्वारा नए शैक्षिणक सत्र 2021-2022 के लिए प्रवेश शिविर का आयोजन 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2021 तक ग्रुप लीडर डा. अशोक कुमार चौधरी के नेतृत्व एवं रोवर लीडर प्रो. आशीष रंजन एवं रेंजर लीडर प्रो. सुनीता कटोच के दिशा-निर्देश में किया गया।  

इस शिविर में सीनियर रोवर रेंजर ने आकांक्षी रोवर्स एवं आकांक्षी रेंजर्स  को स्काउटिंग के इतिहास, सिद्धांत, नियम  इत्यादि से अवगत करवाया एवं अपने अनुभव सांझा किए। शिविर के अंतिम दिन रेंजर लीडर प्रो0 सुनीता कटोच के दिशा-निर्देश में परवेश  परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे 12 रोवर्स एवं 18 रेंजर्स  ने प्रवेश परीक्षा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की ।

Exit mobile version