हररायपुर में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषाहार के विषय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन
नालागढ़ / 25 सितंबर / एनएसबी न्यूज़
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज ग्राम पंचायत किशनपुरा के गांव हररायपुर में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषाहार के विषय में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ डैजी ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर डॉ डैज़ी ठाकुर ने कहा कि आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां न केवल बेटों को चुनौती पेश कर रही हैं बल्कि कई क्षेत्रों में बह बेटों से भी कहीं आगे हैं, उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल तथा सामाजिक सेवा सहित हर क्षेत्र में बेटियां आज अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं, बावजूद इसके कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई आज भी समाज में अपने पैर पसार रही है जिस कारण से देश में बेटे-बेटिंयों के लिंग अनुपात मे असमानता पाई जा रही है
उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज व विशेषकर महिलाओं को इस सामाजिक बुराई के उन्मूलन के लिए आगे आकर अहम भूमिका निभानी चाहिए ,ताकि भविष्य में इस गंभीर चुनौती से निपटा जा सके। इससे पहले भेजी ठाकुर ने कुपोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के विषय में एक हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा पोषाहार के विषय में विभिन्न खाद्य पदार्थों से सुसज्जित स्टालों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्यक्रम में बेटी है अनमोल व अन्नप्राशन योजनाओं की लाभार्थी बच्चियों तथा गोद भराई की लाभार्थी महिलाओं को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ डैजी ठाकुर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय में एक शपथ भी दिलवाई।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागड़ विनोद गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा पोषण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तहसील कल्याण अधिकारी नालागढ़ टेकचंद ठाकुर ने प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उप पुलिस अधीक्षक बद्दी अजय कुमार ने शक्ति बटन एप के इस्तेमाल बारे उपास्थित महिलों को विस्तृत जानकारी दी। महिला पुलिस थाना बद्दी के सहायक उपनिरीक्षक प्रताप सिंह ने महिलाओं के कानूनी अधिकारों तथा बाल सरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने भी इस अवसर पर अपने संबोधन के द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं बारे जानकारी दी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा विधि अधिकारी अनुज वर्मा विभिन्न महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई महिलाओं सहित स्थानीय लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।