February 23, 2025

गोवंश को आश्रय देने के संबंध में बैठक का आयोजन

0

नालागढ़ / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सरकार समूचे प्रदेश में गोवंश को आश्चर्य व सहारा देने के लिए वचनबद्ध है तथा प्रतिमाह ₹500 प्रत्येक गोवंश को गौशालाओं के माध्यम से दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला सोलन की 29 गौशालाओं को प्रतिमाह 22.5 लाख रुपए की सहायता राशि हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

यह जानकारी हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने गोवंश को आश्रय व सहारा देने के उद्देश्य से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि नालागढ़ उपमंडल में कुल 20 गौशालाएं तथा एक गो अभ्यारण है जहां पर कुल 4045 गोवंश को संरक्षण प्रदान किया गया है।

अशोक शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जनवरी 2022 तक पूरे प्रदेश को खुला गोवंश मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिस को पूरा करने के लिए प्रदेश में स्थापित गौशालाओं का न केवल विस्तारीकरण किया जा रहा है बल्कि मूलभूत सुविधाओं के अलावा उन्हें ढांचागत विकास के लिए भी हर संभव वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वहां पर गोवंश को रखने की क्षमता में इजाफा किया जा सके।

अशोक शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में गोवंश के सहायतार्थ 81 वाहन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिनका संचालन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गोवंश के उपचार अथवा अन्य किसी भी आपातकाल स्थिति में आवश्यकता के अनुसार उपयोग किया जाएगा।इससे पूर्व उपमंडल की विभिन्न गौशालाओं के संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों ने गोवंश की सेवा के लिए संचालित गौशाला के संचालन में आ रही कठिनाइयों तथा सरकार की ओर आपेक्षित सहायता  बारे अपने अपने विचार रखे।

नालागढ़ ट्रक यूनियन के प्रधान चौधरी विद्या रतन ने नालागढ़ और बद्दी के मध्य एक बड़े पशु अस्पताल स्थापित करने की मांग रखी जहां पर पशुओं के लिए उच्च स्तरीय उपचार सुविधा उपलब्ध हो सके। अन्य गौशाला संचालकों ने गौशालाओं के लिए अतिरिक्त भूमि के अलावा पशुपालन विभाग में फार्मेसिस्ट के रिक्त पदों को भरने सहित विभिन्न समस्याओं व मांगों पर अपने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर बी बी गुप्ता, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर राकेश भट्टी, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ एस एस शेखों, डॉ शंकर दास, डॉक्टर दीक्षा चड्डा, डॉक्टर संजीव त्यागी, नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, क्षेत्र की विभिन्न गौशालाओं के संचालक व उनके प्रतिनिधि गण तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *