Site icon NewSuperBharat

आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का हुआ आयोजन ।

फतेहपुर / रीता ठाकुर


जिला कांगड़ा के शिक्षा खंड फतेहपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बटाहड़ी में शुक्रबार को  एक दिबसीय आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

 जिसमें अग्निशमन बिभाग चौकी फतेहपुर के कर्मचारियों ने बच्चों ,अभिभाबकों ब अन्य लोगों को प्राकृतिक आपदा से बचने ब निपटने के गुर सिखाए ।वहीं भूकम्प सहित अन्य आपदाओं कारण हुए घायल लोगों की मदद करने के तरीके भी सिखाये ।ताकि ऐसी स्थिति में पीड़ित को जांगरुक लोगों दबारा तुरन्त राहत पहुंचाई जा सके ।वहीं घरेलू गैस कारण होने बाली त्रासदी से बचने के उपाय भी सिखाये ।

बताया किसी भी तरह की तरल गैस से लगी आग को बुझाने के लिये पानी का इस्तेमाल नही करना चाहिए ।बल्कि ऐसी स्थिति में मिट्टी ,रेत ब गीले कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए ।वहीं इस मौके पर उन्होंने आपदा के समय तुरन्त फोन करने बारे भी जांगरुक किया ।ताकि समय रहते राहत पहुंचाई जा सके ।

इस मौके पर अग्निशमन बिभाग की तरफ से चौकी प्रभारी देस राज ,प्रशामक गौतम लाल ,चालक राजेश कुमार ,अजय कुमार ,अजय कटोच ,सतिंदर सिंह सहित स्कूल में तैनात सीएचटी अश्बनी कुमार ,मैडम मोनिका ,आंगनबाड़ी सहायिका नीलम कुमारी ,एसएमसी प्रधान जुगल किशोर ,गोल्डी ,मिडल स्कूल में तैनात मैडम नीलम कंबर सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Exit mobile version