राजकीय महाविद्यालय अर्की में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम आयोजित
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/08/1-1-1.jpeg)
सोलन / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने आज राजकीय महाविद्यालय अर्की में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता शिविर की अध्यक्षता की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में प्रत्येक मास के प्रथम तथा तीसरे शनिवार को चुनाव पाठशाला तथा चुनावी साक्षरता क्लब के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 के लिए सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु 01 अक्तूबर, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। प्रारूप मतदाता सूचियां 16 अगस्त, 2022 (मंगलवार) से 11 सितम्बर, 2022 (रविवार) तक सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के पास निःशुल्क निरीक्षण तथा विभिन्न प्रकार के दावे और आक्षेप दर्ज करने के लिए उपलब्ध रहेगी।
इसके अतिरिक्त मतदाता सूचियों में कोई भी नागरिक अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इन्टरनेट वेबसाइट http://ceohimachal-nic-in में भी कर सकता है तथा वेब-साईट व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) पर भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है जिसमें इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन फार्म (नाम दर्ज करने, अपमार्जन हेतु तथा संशोधन से सम्बन्धित) भरे जा सकते है।
उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न मोबाईल ऐप-गरुडा ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) इत्यादि पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी से मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज करने की पुष्टि तथा आगामी मतदान में बढ-चढ कर भाग लेने की अपील की।
कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं तथा माॅक पोल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अर्की केशव राम ने मतदाता पंजीकरण तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
रा. मा. वि. अर्की के सहायक प्रोफेसर एवं नोडल ऑफिसर स्वीप कार्यक्रम रवि राम ने इस कार्यक्रम बारे छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार स्वीप नीरज शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार (नि.) दीवान ठाकुर तथा रा. मा. वि. अर्की के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।