धर्मशाला / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत
जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में संस्कृत भाषा संबद्ध विभिन्न प्रतियोगिताओं जिसमें संस्कृत गीतिका, भलाकोच्चारण तथा संस्कृत निबन्ध लेखन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के प्रधानाचार्य संजय मूंगु ने किया।
संस्कृत गीतिका में रावमापा कन्या धर्मशाला की सुहानी व पुष्पा ने प्रथम, रावमापा कनेड के राजन चौधरी ने द्वितीय और रावमापा सकोह की अनामिका व आरोही ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च विद्यालय कण्ड की पलक को प्रथम सांत्वना पुरस्कार व प्रज्ञदत लेयियंटों ग्लोबल स्कूल ज्वालामुखी को दूसरा सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संस्कृत निबन्ध लेखन में रावमापा कनेड के रजत कुमार ने प्रथम, रावमापा कन्या धर्मशाला की कनिका ने दूसरा और रावमापा सकोह की साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रावमापा कन्या धर्मशाला की नेहा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी प्रकार संस्कृत भलोकोच्चारण में लेयियंटों ग्लोबल स्कूल ज्वालामुखी की श्रेयसी शर्मा ने प्रथम, रावमापा कन्या धर्मशाला की कल्पना ने दूसरा और इसी स्कूल की सुकृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च विद्यालय कण्ड की निवृति व सेजल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य संजय मूंगु सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया।
जिला भाषा अधिकारी ने सभी का स्वागत किया तथा कहा कि हि.प्र. सरकार द्वारा संस्कृत भाषा को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है, उसी के चलते विभाग द्वारा संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है ताकि इस भाषा का संरक्षण व संबर्द्धन किया जा सके।
निर्णायक मण्डल के रूप में केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के डॉ. विवेक शर्मा, हि.प्र.विश्वविद्यालय क्षेत्रीय अध्ययन केन्द्र धर्मशाला के डॉ. विपिन कुमार, राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला के डॉ. मनोज कुमार और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के डॉ. कैलाश चंद ने अपनी भूमिका निभाई।