Site icon NewSuperBharat

मतदाता पहचान पत्र से आधार कार्ड को जोडऩे के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

टोहाना / 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत

एसडीएम अनिल कुमार दून ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोडऩे का कार्य शुरू कर दिया गया है। आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जुड़वाने के लिए मतदाता संबंधित बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी किया जा सकता है। मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोडऩे के लिए शुक्रवार को डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाऊस में बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया।

एसडीएम अनिल कुमार दून ने कहा कि सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोडऩे के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षण लें ताकि पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करते समय कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोडऩे के लिए मतदाता को जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशानिर्देश अनुसार 31 दिसंबर तक सभी पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बीएलओ को यह कार्य गरुड़ा एप के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन करना है।

उन्होंने बीएलओ से कहा कि नए वोटर बनाने के लिए बीएलओ अपनी पूरी तैयारी रखे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में बीएलओ का योगदान महत्वपूर्ण रहता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से हाल ही में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार कोई भी मतदाता अपने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि नए वोट के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक अपने क्षेत्र के संबंधित बीएलओ के पास आवेदन कर सकते है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के कार्य में तेजी लाएं ताकि कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।

कानूनगो कृष्ण कुमार व प्रोग्रामर मोनिका नैन ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने संबंधित प्रोसेस के बारे में सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान बीएलओ व सुपरवाइजरों को नई वोटर लिस्ट भी उपलब्ध कारवाई गई।

Exit mobile version