January 9, 2025

ज़िला के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

0

सोलन / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

अर्की, नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक योगेश मिश्रा एवं सोलन व कसौली के व्यय पर्यवेक्षक राम प्रकाश ने आज उपायुक्त कार्यालय में ज़िला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने ज़िला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  

इसके उपरान्त, व्यय पर्यवेक्षक योगेश मिश्रा और व्यय पर्यवेक्षक राम प्रकाश ने ज़िला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एम.सी.एम.सी) के नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण तथा उचित दिशा-निर्देश दिए।  

व्यय पर्यवेक्षकों को चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उनके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। अर्की, नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय पर्यवेक्षक योगेश मिश्रा को मोबाईल नम्बर 98052-17263 पर तथा सोलन व कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय पर्यवेक्षक राम प्रकाश को मोबाईल नम्बर 62307-52614 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *