December 22, 2024

अम्बाला शहर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

0

अम्बाला / 16 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

नेशनल पैंशन स्कीम (एनपीएस) विषय के दृष्टिगत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (लडक़े) आईटीआई अम्बाला शहर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान एनपीएस विषय से जुड़ी तमाम प्रक्रिया एवं कार्यों बारे विस्तार से उपस्थित को जानकारी उपलब्ध करवाई गई, वहीं एनपीएस से जुड़े कार्यों के तहत जो भी प्रश्न पूछे गये उसका मौके पर ही जवाब उपलब्ध करवाया गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान नोडल अधिकारी एवं अकाउंट ऑफिसर (एनपीएस) रमेश चंद व मुम्बई से आए एनएसडीएल के मैनेजर दीपक मराठे ने तमाम प्रक्रिया बारे जानकारी दी।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान सम्बन्धित द्वारा उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों व अन्य कर्मचारियों को अवगत करवाया गया कि एनपीएस से जुड़ी प्रक्रिया के लिए पहले जिला खजाना कार्यालय के लिए कर्मचारियों को अधीन होना पड़ता था, अपने कार्य के लिए उन्हें यहां आना पडता था, लेकिन अब विभागाध्यक्षों व बिल बनाने वाले कर्मचारियों को एनपीएस से जुड़ी प्रक्रिया के विस्तार से अवगत करवाया गया है। अब सम्बन्धित विभाग का विभागाध्यक्ष ऑनलाईन ही इस प्रक्रिया के तहत अपने कार्यालय से सम्बन्धित कर्मचारी का कार्य कर सकेगा। उसे जिला खजाना कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे।

ऐसा होने से जिला खजाना कार्यालय पर होने वाले इस कार्य का बोझ भी कम होगा। प्रशिक्षण शिविर के दौरान एनपीएस से जुड़ी मोबाईल ऐप के बारे भी जानकारी दी गई, जिससे सम्बन्धित कर्मचारी को उसकी एनपीएस से जुड़ी जमा पूंजी के बारे में जानकारी मिल सकेगी, वहीं वह अपनी राशि कब निकाल सकता है, उसके लिए क्या निर्धारित मापदंड है उसकी भी उसे जानकारी दी गई है। इतना ही नहीं एनपीएस पाठशाला जोकि युटयूब चैनल है इस पर सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। ट्रेनिंग अधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को अवगत करवाया गया कि आपके कार्यालय के जिन-जिन कर्मचारियों का एनपीएस से सम्बन्धित जो कटौती अपडेट नहीं करवाई गई उसको भी अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान कर्मचारी की रिटार्यरमैंट विदड्राल, प्री मैच्योर एग्जीट, डैथ विदड्राल व आशिंक आहरण (पार्शल विदड्राल) की भी जानकारी दी गई। जिला खजाना अधिकारी सुनीता गोस्वामी ने बताया कि आज के प्रशिक्षण शिविर के दौरान जिले के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों व उनके कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने का काम किया गया है ताकि कर्मचारियों को अपने विभाग में एनपीएस से जुडी प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो और वह अपने कार्य को बेहतर ढंग से कर सके।इस मौके पर एटीओ नरेन्द्र कुमार, जिला खजाना कार्यालय अम्बाला से सहायक विजय कुमार, डाटा एंट्री ऑप्रेटर पवन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *