युवाओं का जल संरक्षण जागरण अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
फतेहाबाद / 9 फरवरी / न्यू सुपर भारत
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जल जागरण अभियान का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गांव खान मोहम्मद में किया गया। नेहरू युवा केंद्र की ओर से लेखा एवं कार्यक्रम सहायक पवन कुमार ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की तथा जल जागरण अभियान के अंतर्गत जल की महत्वता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य वक्ता हरदीप सिंह व जगमाल सिंह ने अपने उदबोद्धन में अपने विचार रख युवाओं को जागृत किया। वक्ताओं ने जलस्तर में बढ़ती गिरावट पर चिंता जाहिर की साथ ही जल संरक्षण के विभिन्न तरीके जैसे वर्षा जल संरक्षण, वृक्षारोपण में वृद्धि इत्यादि भी बताए। इस दौरान मंच संचालन एनवाईवी सुनील कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुकेश कुमार, सुशील कुमार, ज्योति रानी, मुनीश कुमार, राकेश, सुनीता आदि मौजूद रहे।