Site icon NewSuperBharat

बद्दी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

नालागढ़ / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत

बद्दी वृत की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। समाजसेवी संस्था ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में आंगनवाड़ी वृत्त बद्दी की 20 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सामुदायिक विकास परियोजना के अंतर्गत स्वस्थ एवं शिक्षित समुदाय के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ एकीकृत बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक अरुणा कश्यप ने किया।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए समाज सेवी संस्था  हयूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया बद्दी इकाई के प्रभारी जसवंत कसाना ने बताया कि उनकी संस्था के माध्यम से दिए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदेश्य मातृ एवं बाल स्वास्थ्य में सुधार लाना एवं स्वास्थ्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन करना है।

संस्था के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अविरल सेक्सना ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एनीमिया के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की पहचान करने तथा एनीमिया से संबंधित दुष्प्रभावों व इस से बचने के उपायों बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बद्दी वृत्त की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त संस्था की कार्यकर्ता राखी ठाकुर तथा किरण ने भी हिस्सा लिया।

Exit mobile version