Site icon NewSuperBharat

स्वास्थ्य क्षेत्र में सर्वोत्तम और अनुकरणीय प्रथाओं पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

  शिमला / 01 मार्च / न्यू सुपर भारत /

ओडिशा के पुरी में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सर्वाेत्तम और अनुकरणीय प्रथाओं और नवाचार विषय पर 9वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों ने अपने-अपने प्रदेशों में कार्यान्वित की जा रही सर्वाेत्तम प्रथाओं की जानकारी दी। विभिन्न राज्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार संबंधी सर्वाेत्तम प्रथाओं को साझा किया।

सम्मेलन का शुभारम्भ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने किया। इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी उपस्थित थे।

हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी के नेतृत्व में राज्य के दल ने सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा की गई पांच नवोन्मेषी पहलों का चयन किया गया।

स्वास्थ्य सचिव द्वारा एचपी टेली-स्ट्रोक परियोजना पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रीय सम्मेलन में अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार) अराधना पटनायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।  

Exit mobile version