January 11, 2025

जिला परिषद सिरमौर की विशेष बैठक सहित पांच स्थाई समितियों की बैठकों का किया आयोजन

0

नाहन / 18 जून / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद सिरमौर द्वारा पंचायतों में 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि की समीक्षा बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल ने की।बैठक में पांच स्थाई समितियों साधारण स्थाई समिति, वित्त संपरीक्षा और योजना समिति, शिक्षा और स्वास्थ्य समिति, सामाजिक न्याय समिति व कृषि और उद्योग समिति की बैठकों का आयोजन कर विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के बारे विस्तार से चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त, स्थायी समितियों की बैठक में उन्हें सौंपे गए सभी विषयों के बारे में गहनता से चर्चा की गई।जिला परिषद सचिव अंचित डोगरा ने बताया कि यह विशेष बैठक 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदानों की समीक्षा के लिए की गई जिसके अंतर्गत पांच स्थाई समितियों और विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि भविष्य में स्थायी समितियों की बैठक विस्तृत रूप से की जाएगी।बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना शर्मा व अन्य सदस्य तथा समितियों से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *