शिमला / 06 नवंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस क्षेत्र 62-कुसुम्पटी, 63- शिमला एवं 64-शिमला ग्रामीण के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पंधारी यादव की अध्यक्षता में आज यहां पोर्टमोर स्कूल सभागार में माइक्रो आब्जर्वर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय 18 प्वाइंट की रिपोर्ट एवं अन्य विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत बात रखी।उन्होंने कहा कि चुनाव की पारदर्शिता बनाए रखने हम सभी का दायित्व है हम सभी को इस चुनाव उत्सव को सफल आयोजन के लिए निष्पक्ष होकर कार्य करना होंगा।उन्होंने कहा कि सही माइक्रो आब्जर्वर को निर्धारित पोलिंग स्टेशन पर कार्य कर रहे प्रेसिडिंग ऑफिसर पर ध्यान रखने की आवश्यकता है तथा समय रहते विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी माइक्रो आब्जर्वर के पास एक से अधिक मतदान केंद्र है तो दोनो मतदान केंद्रों में नजर रखना आवश्यक है।उन्होंने कहा के मतदान के उपरांत 13 नवंबर 2022 को स्क्रूटनी की जाएंगी, उस दौरान सभी माइक्रो आब्जर्वर अपनी उपस्थिति दर्ज करे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने भी अपनी बात रखी।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, तहसीलदार निर्वाचन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।