Site icon NewSuperBharat

उप-परियोजना US Club Shimla के repair report तैयार करने के संबंध में बैठक का किया आयोजन

????????????????????????????????????

शिमला /4 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां एशियन विकास बैंक परियोजना के अंतर्गत उप-परियोजना यूएस क्लब शिमला के मुरम्मत रिपोर्ट तैयार करने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।


उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को एशियन विकास बैंक परियोजना के अंतर्गत उप-परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार करनी है, जिसके अंतर्गत यूएस क्लब का मुरम्मत कार्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में यूएस क्लब के मुरम्मत कार्य की डीपीआर तैयार करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कंसल्टेंट के माध्यम से प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि यूएस क्लब के मुरम्मत कार्य में प्रस्ताव के अनुरूप छतों की टीन को बदला जाएगा तथा क्षतिग्रस्त सिलिंग को ठीक किया जाएगा। भवन के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्रों में पुनः पलस्तर किया जाएगा। फर्श की मुरम्मत की जानी है। छत, दरवाजे, खिड़की, सीढ़ियां, लकड़ी के फर्श आदि को ठीक किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि यूएस क्लब के मुरम्मत कार्य के दौरान मूल रूप का आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाएगा, जिसके संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मुरम्मत कार्य में जो भी आवश्यक होगा उसको ठीक किया जाएगा ताकि यूएस क्लब के सही उपयोग के साथ पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी नीरज गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मंजीत शर्मा, उप-निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग आर.के. सकलानी, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी कंचन बेदी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version