विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, खनियारा में बैठक का आयोजन
धर्मशाला / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, खनियारा के निदेशक, प्रो.डी.पी.वर्मा ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय केन्द्र में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कुलपति, डॉ. सिकन्दर ने की। इस बैठक में क्षेत्रीय केन्द्र के शिक्षक, गैर शिक्षक, विश्वविद्यालय के निर्माण विभाग व विभिन्न छात्र संगठनों ने क्षेत्रीय केन्द्र के विभिन्न मुद्दों जिसमें छात्रावास, शैक्षणिक भवन, खेल मैदान, अतिथि गृह, सभागार और कैंटीन की सुविधा के साथ-साथ क्षेत्रीय केन्द्र की भूमि, चारदीवारी लगवाने इत्यादि मद्दों को कुलपति के समक्ष रखा।
कुलपति ने निर्माण विभाग विश्वविद्यालय को तुरंत प्रभाव से सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए।