Site icon NewSuperBharat

उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत सरोग में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया

शिमला / 14 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला द्वारा विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आज   उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत सरोग में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास गुप्ता ने लोगों को विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस के महत्व के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता, अन्य कानूनी  विषयों, 11 मार्च 2023 को आयोजित होने वाली लोक अदालत और नालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में अधिवक्ता सुनील कुमार शर्मा ने लोगों को घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी।इस अवसर पर लोगों को विधिक साक्षरता से संबंधित साहित्य भी वितरित किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत सरोग के विभिन्न महिला मंडलों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र वासियों ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version