डीएलएसए व शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित हुआ कानूनी दिशाएं कार्यक्रम का आयोजन
झज्जर / 10 नवंबर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर व शिक्षा विभाग झज्जर द्वारा कानूनी दिशाएं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसे इस वर्ष आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये हुए लगभग 70 अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अंकित शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बी पी राणा जिला शिक्षा अधिकारी, अन्नू बाल संरक्षण अधिकारी, ज्योति कौशिक पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुरेश बाल्यान जिला लीगल लिटरेसी कोऑर्डिनेटर, संजय शर्मा, महेंद्र व सुदर्शन पुनिया रहे। कानूनी दिशाए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षक वर्ग को कानूनों के सम्बंध में जानकर बनाना है ताकि बच्चो को उनके माध्यम से कानूनी जानकारी दी जा सके।