आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन मे विधिक शिविर किया आयोजित
नाहन / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
जिला सिरमौर में 2 अक्तूबर से आरम्भ किये गए विधिक जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा जिला की ग्राम पंचायत कटाह शीतला, अन्धेरी, कन्डे़ला, निहालगढ व गांव कोरोग, ज्वालापुर तथा भराड़ी में कानूनी जागरुकता शिविर आयोजित कर लोगांे को उनके अधिकारों, कर्तव्यों व कानूनी पहलुओं पर जागरुक किया गया।
इस कड़ी में आज आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन में भी कैदियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कैदियों को उनके अधिकारों व निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जागरुक किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायधीश धीरु ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी अध्यक्षता में जिला में अधिवक्ताओं, पेरा लीगल वालंटियर, लॉ कॉलेज के विद्यार्थी, स्कूलों में विधिक साक्षरता क्लब वालंटियर, एनएसएस व एनजीओ के वालंटियर की टीमों का गठन किया गया है जो इन विधिक शिवरांे में व घर-घर जाकर लोगांे को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही मुफ्त कानूनी सलाह व सहायता की जानकारी उपलब्ध करवा रहे है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिला के हर गांव व दूर-दराज के लोगों में कानून सम्बन्धी जागरूकता लाना है।