किसान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन
धर्मशाला / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत
आकाशवाणी धर्मशाला द्वारा रेडियो किसान दिवस के अवसर पर एक विशेष रेडियो किसान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया इसमें किसानों और विशेषज्ञ के बीच कृषि से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। प्रश्नोत्तरी के लिए किसानों के तीन समूह बनाए गए थे जिनके नाम गुलाब फूल की विभिन्न प्रजातियों के नाम के ऊपर रखे गए थे।
यह जानकारी देते हुए किसानवाणी के प्रभारी और कार्यक्रम प्रमुख गेरिन्द्र सी. ठाकुर ने बताया कि विषयवाद विशेषज्ञ (कृषि) डॉ0 गौरव सूद इस प्रश्नोत्तरी के क्विज मास्टर रहे। इस दौरान किसानवाणी के प्रसिद्ध किरदारों शन्नो ताई,बड़का चाचू और लौका भाऊ इंद्र ने इस कार्यक्रम में समां बांधा। कार्यक्रम के संयोजन में श्री दीपक कुमार मित्रा, प्रसारण निष्पादक ने विशेष योगदान दिया। उन्होंने कहा कि किसान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का प्रसारण भी रेडियो स्टेशन धर्मशाला से किया गया ताकि किसानों को जागरूक किया जा सके।