मंडी / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी के सम्मेलन कक्ष में आज एड्स कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 देवेन्द्र कुमार शर्मा ने की तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए ।
प्रतियोगिता में मंडी जिला के 17 महाविद्यालयों सहित अभिलाषी विश्वविद्यलाय के 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय नारला के प्रतिभागी कामिनी व पोमेश कांत ने पहला, नर्सिंग कॉलेज, मंडी की मीना व सुनिधी कपूर ने दूसरा तथा लाल जी बीएड कॉलेज के प्रोमिला व सोनाली ने तीसरा स्थान हासिल किया, जिन्हें क्रमशः 4 हजार रुपये, 2400 रूप्ये, तथा 1600 रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए गए ।जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा0 अरिंदम राय ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में एचआईवी, टीबी, क्षय रोग, रक्तदान, कोविड-19 तथा योन रोग से संबंधित प्रश्न पूछे गए ।